May 5, 2024, 04:41 PM IST

Met Gala में भारतीय हसीनाओं ने बिखेरा था हुस्न का जलवा, रेड कार्पेट पर लूटी महफिल

Saubhagya Gupta

मेट गाला इवेंट का काउंटडाउन शुरू हो गया है. ये हर साल मई के पहले सोमवार को होता है और इस बार ये 6 मई को होगा.

2019 में दीपिका पादुकोण ने Zac Posen का गाउन पहना था. उनके लुक की काफी चर्चा थी.

2017 में दीपिका ने मेट गाला डेब्यू किया और व्हाइट गाउन पहना था. इसके बाद 2018 में वो रेड कलर के गाउन में नजर आई थीं.

2023 में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपना मेट गाला डेब्यू किया था. उन्होंने डिजाइनर प्रबल गुरुंग का डिजाइन किया हुआ शानदार मोतियों का गाउन पहना था.

2019 के मेट गाला में एक्ट्रेस सिल्वर कलर के आइटफिट में नजर आईं जिसको देख लोगों ने काफी ट्रोल किया था.  2018 में वो इस बरगंडी कलर के गाउन में दिखीं.

2017 में प्रियंका ने कोट ड्रेस पहना था. इसको लेकर भारत में उनके काफी मीम भी बने थे.

2023 के मेट गाला में प्रियंका ब्लैक और व्हाइट कलर के गाउन में दिखी थीं. उनका ये लुक फैंस को काफी पसंद आया.

सुधा रेड्डी मेट गाला 2021 में शामिल होने वाली इकलौती भारतीय रही हैं. वो एक फिलैंथरोपिस्ट और मेघा ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज और ट्रूजेट एयरलाइन का कामकाज भी संभालती हैं.

2023 में ईशा अंबानी ने ब्लैक कलर का गाउन पहना था और 2019 में भी उन्होंने मेट गाला में शिरकत की थी.