May 6, 2024, 05:58 AM IST

केवल रात में नजर आते हैं ब्लड शुगर के ये संकेत, समझ लें डायबिटीज हो रही अनकंट्रोल

Ritu Singh

डायबिटीज रोगियों की एक आम शिकायत रात में शुगर का हाई होना होता है , लेकिन ये पता कैसे चलता है, चलिए इसके कुछ संकेत जान लें.

 रात के समय सोते ही गला सूखना और अधिक प्यास लगना. 

बहुत बार पेशाब आना, रात में करीब 4 से 5 बार आना सामान्य नहीं है.

रात में अत्यधिक थकान महसूस होना भी उच्च रक्त शर्करा के स्तर का संकेत है.

रेस्टलेस लेग्स सिंड्रोम या पैरों को हिलाने की तीव्र इच्छा, बढ़ती है.  

रात के समय पैरों का सुन्न होना भी डायबिटीज का संकेत हो सकता है.

रात में अत्यधिक पसीना आना भी आपके रक्त शर्करा के स्तर की जाँच का एक संकेत है.

इसके अलावा अचानक तेज भूख या सिर का घूमना भी इसके संकेत हो सकते हैं.