May 5, 2024, 10:47 AM IST

इन 7 फूड्स में छुपा है प्लास्टिक 

Ritu Singh

आपने अक्सर सुना होगा कि प्लास्टिक की बॉटल या कंटेनर हेल्थ को नुकसान पहुंचाते हैं. 

लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ फूड भी आपके ब्लड में माइक्रोप्लास्टिक पहुंचा रहे हैं.

इन 7 फूड की पहचान क्या है जो ब्लड के जरिए शरीर में प्लास्टिक ले जा रहे हैं. चलिए जानें

टी बैग-अधिकांश टी बैग की सीलिंग में प्लास्टिक का उपयोग किया जाता है. जो गर्म चीज में जाकर पिघल जाता है.

डिब्बाबंद खाद्य पदार्थ-प्लास्टिक अधिकांश डिब्बाबंद खाद्य पदार्थों में इसके अंश शामिल हो जाते हैं.

प्लास्टिक की बोतल- पानी या जूस की प्लास्टिक की बोतल गर्म और कुछ प्रिजर्वेटिव के साथ रिएक्शन कर उसमें प्लास्टिक का अंश छोड़ती है.

शहद- अगर प्लास्टिक की बॉटल में शहद हो तो इसमें भी प्लास्टिक का अंश आ जाता है. sciencedirect कि रिसर्च में ये साबित हुआ है.

बियर-प्लास्टिक कैन में अगर बियर हो तो  माइक्रोप्लास्टिक उसमें भी हो सकता है.

नमक- समुद्री नमक में भी अब माइक्रोप्लास्टिक मिलने की बात सामने आ चुकी है.

समुद्री मछलियाँ कुछ समुद्री मछलियों में माइक्रोप्लास्टिक हो सकते हैं.