May 4, 2024, 06:31 PM IST

कब खत्म होगी धरती, वैज्ञानिकों ने बता दी तारीख

Anamika Mishra

दुनिया कब खत्म होगी इस बात को लेकर अक्सर कई भविष्यवाणियां की जाती हैं.

इसके अलावा वैज्ञानिकों ने  हिरोशिमा और  नागासाकी पर परमाणु हमले के बाद डूम्सडे क्लॉक भी बनाई है.

माना जाता है कि इस घड़ी में 12 बजते ही धरती पर प्रलय आएगा.

कुछ समय पहले एक स्टडी में यह बताया गया था कि दुनिया कब खत्म होगी.

लेकिन अब वैज्ञानिकों ने एक लंबे शोध के बाद दुनिया के खत्म होने की तारीख बताई है.

इस प्रलय में इंसान, पेड़-पौधे सबकुछ नष्ट हो जाएगा और हर तरफ सिर्फ तबाही ही नजर आएगी.

आइए आपको बताते हैं कि आखिर धरती पर प्रलय कब आएगा? 

वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रलय आने में अभी काफी लंबा समय बचा हुआ है.

वैज्ञानिकों के अनुसार, 250 मिलियन साल में पृथ्वी पर प्रलय आ सकता है और तब सारे जीव-जंतु नष्ट हो जाएंगे.

वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि उस समय धरती का तापमान 70 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा.